डीसी मनरेगा ने पांड नदी जीर्णोद्धार की समीक्षा बैठक

कानपुर देहात। मैथा ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में तालाबों तथा नालों का काम ठप देख डीसी मनरेगा का पारा चल गया उन्होंने बीडियो तथा तकनीकी सहायकों को जमकर फ्टकार लगा तत्काल काम शुरू कराने का निर्देश दिया।डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र की मौजूदगी में सोमवार को मैथा ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में पांडु नदी जीर्णोद्धार की बैठक संपन्न हुई जिसमें पांडु नदी के किनारे बसे 20 गांवों के तालाबों तथा क्षेत्र के 24 नालों की सफई कराया जाना है इन सभी तालाबों तथा नालों में काम ठप मिलने पर डीसी मनरेगा का बारा चल गया उन्होंने बीडीओ अशोक कुमार को जमकर फटकार लगाते हुए तालाबों तथा नालों की सफाई कराए जाने का निर्देश दिया इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि काम कराने में लापरवाही बरते जाने पर तकनीकी सहायकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा बैठक में तकनीकी सहायक इंदल , रामबाबू , देवीचरण , भारत सिंह ,सुनील , तथा योगेश आदि मौजूद रहे।