नेक कामः व्हाट्सएप ग्रुप से भूख दूर करता है भोजन बैंक

 लखनऊ। जिसका कोई नहीं होता उसका ऊपर वाला होता है और ऊपरवाला किसी की मदद करने के लिए खुद ऊपर से उतरकर नहीं आता बल्कि इसी धरती पर ही किसी ना किसी इंसान को उसकी मदद करने के लिए खड़ा कर देता है। उसके बाद भगवान रूपी वह इंसान उस इंसान की मुश्किल में किसी ना किसी रूप में मदद करता है, इस समाज में बहुत से परिवार ऐसे हैं जिनके पास जिंदगी की अपनी और जरूरतों तो छोड़ दीजिए पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी उनके लिए मुश्किल हो जाता है ऐसे लोगों के सामने एक बड़ी समस्या यह होती है कि कैसे अपने परिवार और अपने बच्चों के लिए खाने का इंतजाम करें! ऊपर वाले ने फिर इस धरती के कुछ ऐसे लोगों को खड़ा कर दिया है जिनकी हर संभव यह कोशिश रहेगी कि हिंदुस्तान में कोई भीख ना मांगे और कोई भूखा ना रहे, हम बात कर रहे।हैं कानपुर और लखनऊ में चल रहे भोजन बैंक की, कानपुर सेंट्रल पर 3 वर्षों से लंगर सेवा चल रही है जिसमें जिसको भूख लगती है वह वहां आकर भरपेट निशुल्क भोजन पाता है। इसके साथ ही हैलट अस्पताल और जिला अस्पताल और कार्डियोलॉजी में निशुल्क दूध और पौष्टिक आहार अथवा लखनऊ जिले में भोजन बैंक लखनऊ द्वारा छोटे लेकिन समुचित स्तर पर भोजन का वितरण किया जाता है, भोजन बैंक सेवा समिति द्वारा भोजन बैंक की लंगर की विशेषता यह रहती है इसमें सभी धर्मों के व्यक्ति जाकर निशुल्क भोजन प्राप्त करते हैं खाने में केवल शाकाहारी भोजन होता है भोजन बैंक में काफी संख्या में लोग खाना खाने के लिए पहुंचते हैं जिन्होंने भोजन बैंक सेवा समिति का काम देखा है। उन्होंने दिल भर कर तारीफऔर सराहना की है।