कोरोना वायरस से बचना है,ए एन डी महिला महाविद्यालय कानपुर, डॉ सुधा

संपूर्ण विश्व और समस्त भारतवर्ष में जो असहज परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं उसमें हमें मानव जीवन की रक्षा हेतु इस महामारी कोविड-19 कोरोना को नियंत्रित एवं खत्म करने के लिए एकजुटता के साथ अपना अपना दायित्व निभाना होगा आज शासन प्रशासन के द्वारा निर्देशों का पालन करना ही होगा हमें अपने घरों की चारदीवारी में बंद रहना है सभी यातायात माध्यम बाधित हैं सब कछ रोकना होगा सिर्फ अपने परिवार के साथ रहना है यह भी एक यादगार पलों में शुमार होगा सहज व सतर्क रहकर रिश्तो की अहमियत को तहे दिल से स्वीकार करना है प्रेम पूर्वक बेहतरीन जिंदगी का अनुभव करना चाहिए इस भागमभाग व प्रतिस्पर्धा कि जिंदगी में थोड़ा सा ठहराव शायद हम सभी को सकन दे बीते वर्षों की जिंदगी की झलक देखने को मिल रही है अपने नैतिक कर्तव्य और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज व दायित्व निभाना इस समय सबसे अहम है इंसानियत की रक्षा करना हमारा सर्वश्रेष्ठ धर्म है